Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Sneak Peek | 2 Nov 2019: 'बिग बॉस 13' का पहला फिनाले टास्क करीब है और अब घर में जहां नए सदस्य एंट्री करेंगे तो वहीं पुराने कंटेस्टेंट्स एलिमिनेट होते नजर आएंगे. ऐन मौके पर 'सुल्तानी 'अखाड़े' में सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज और पारस छाबड़ा के बीच लड़ाई होगी. यहां इनके बीच कुश्ती होगी और जीत हासिल करने के लिए ये अपनी जान लगा देंगे. वहीं घर की फीमेल सदस्य उन्हें चीयर करती नजर आएंगी. लेकिन पारस, असीम और सिद्धार्थ के बीच किसकी होगी जीत?